मुंबई। अभिनेता आमिर खान फिल्म "पीके" के ट्रांजिस्टर को लेकर खृब सुर्खियां बटोर रहे है। पहले न्यूड पोस्टर के साथ ट्रांजिस्टर और अब खबरें है कि वहीं ट्रांजिस्टर डेढ़ करोड़ में बिकने जा रहा है। सूत्रों के मानें तो इस ट्रांजिस्टर की ऑनलाइन बोली लगाई गई है जिसमें ट्रॉजिस्टर के लिए डेढ़ करोड़ का ऑफर मिला है।
बताया जा रहा है कि यह ट्रांजिस्टर मुंबई के चोर बाजार से महज 227 रूपए में खरीदा था। स्पोकपर्सन ने खबरे की पुष्टि करते हुए कहा, हमें इस ट्रांजिस्टर के लिए अच्छी रकम ऑफर हुई है।
हालांकि आमिर को ट्रांजिस्टर बेचने का आइडिया अच्छा नहीं लगा। एक सूत्र का कहना है, आमिर को लगता है कि उनके रोल के लिए बेहद महत्वपूर्ण चीज को किसी को नहीं दिया जाना चाहिए।
एक तरफ जहां मार्केटिंग टीम मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर को मनाने की कोशिश कर रही है वहीं दूसरी तरफ फिल्म में लीड रोल निभा रही अनुष्का शर्मा ने आमिर और फिल्म डायरेक्टर राजकुमार हिरानी को ट्रांजिस्टर बतौर यादगार संभाल कर रखने को कहा है।
पीके में आमिर खान और अनुष्का शर्मा।
Source:- http://www.patrika.com/article/aamir-khan-starrer-pks-transistor-to-be-sold-for-15-crore/50723
RSS Feed
Twitter
00:07
Unknown
Posted in 
0 comments:
Post a Comment