Friday 8 May 2015


Thursday 12 February 2015

नई दिल्ली। भला क्या कोई भैंसा अपने मालिक को लगभग 187000 रूपए एक महीने मे कमा कर देता है, लेकिन सच है। विक्की डोनर भैंसे के नाम से मशहूर चंड़ीगढ़ के "युवराज" एक ऎसा भैंसा है जो इतनी बड़ी कमाई मात्र एक महीने में करके अपने मालिक को देता है।
युवराज नाम का यह भैंसा हरियाणा राज्य के कुरूक्षेत्र जिले के सुनारियों गांव में रहने वाले किसान कर्मवीर सिंह का है। कर्मवीर सिंह का कहना है कि उनके इस भैंसे की अब तक 7 करोड़ रूपए कीमत लग चुकी है, लेकिन इसके बावजूद वो इसक बेचने को तैयार नहीं। क्योंकि यह भैंसा उनकी पहचान बन चुका है और लगभग 187000 रूपए प्रतिमाह कमा कर देता है। दरअसल युवराज नाम का यह भैंसा कोई आम भैंसा नहीं बल्कि बहुत ही उच्च नस्ल मानी जानी वाली मुर्रा नस्ल का है। माना जाता है कि इसकी नस्ल से पैदा हुई भैंसे एक दिन में 25 लीटर दूध देती है इसी के चलते इस भैंसे के वीर्य की मांग दूर-दूर तक जबरदस्त रूप से बनी हुई है। यह भैंसा पंजाब, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में मशहूर हो चुका है। दूर-दराज क्षेत्र से लोग इस भैंसे के वीर्य को लेने के लिए आते हैं। 14 फीट लंबे और 5 फीट 9 इंच ऊंचाई वाले इस भैंसे का कुल वजन 1400 किलोग्राम है। युवराज भैंसा अब तक भारत का सबसे सर्वश्रेष्ठ भैंसा है। यह अब तक कई प्रतियोगिताएं जीत चुका है जिनमें हाल ही में मैरठ में आयोजित हुई ऑल इंडिया कैटल शो प्रतियोगिता भी शामिल है। यहां इसने सबसे अच्छी नस्ल का भैंसा होने का खिताब अपने नाम किया। कर्मवीर का कहना है कि वो युवराज की देखरेख में कोई कमी नहीं छोड़ते। इसकी खुराक में 20 लीटर दूध रोजाना, 5 किलो सेब, 15 किलो बढिया क्वालिटी का कैटल फीड शामिल है। इसके बावजूद यह रोजा 4 किलोमीटर की वॉकिंग क रता है। इस पर कुल खर्च 25 हजार रूपए आता है। read more:-

Friday 30 January 2015

Friday 16 January 2015

नई दिल्ली। पूर्व आम आदमी पार्टी नेता शाजिया इल्मी भी भाजपा में शामिल हो गई है। उन्होंने दिल्ली भाजपा कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण ली। इससे पहले उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से उनके घर जाकर मुलाकात की। शाजिया ने कहाकि, वह अपने राजनीतिक कॅरियर का नया अध्याय शुरू करने जा रही हैं।


भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने कहाकि, मैं दिल से चाहती हूं कि चुनाव लड़ना नहीं चाहती। मुझे उम्मीद है कि पार्टी संगठन इसका सम्मान करेगा। शाजिया के साथ ही बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर आनंद राज आनंद और अन्य कई नेता भी भाजपा में शामिल हुए।अमित शाह से मुलाकात के बाद शाजिया ने कहा था कि, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से उनकी मुलाकात अच्छी रही और उन्होंने पार्टी में उनका स्वागत किया। शुक्रवार सुबह भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय ने भी शाजिया इल्मी के शामिल होने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि, वे शाम तीन बजे भाजपा की सदस्यता लेंगी।

शाजिया इल्मी ने 2013 में आरकेपुरम से दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा था। लेकिन उन्हें 326 मतों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद पिछले साल गाजियाबाद सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन इसमें भी उन्हें भाजपा के जनरल वीके सिंह से हार मिली।

इल्मी के भाजपा में शामिल होने की अटकलें पिछले कुछ समय से लगाई जा रही थी। गुरूवार को लगभग साफ हो गया था कि वे भाजपा का दामन थामेंगी। उन्होंने गुरूवार को कहा था कि मुझे कुछ समय दीजिए। मैं आप के बारे में खुलासा करूंगी। शाजिया ने पिछले साल आप से इस्तीफा दे दिया था। जया प्रदा के भी भाजपा होने की संभावना जताई जा रही है।


see more :- http://www.patrika.com/news/shazia-ilmi-meets-amit-shah-says-will-join-bjp-soon/1072822
सिडनी। पहले गेंदबाजी और फिर बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत-ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच खेली जा रही ट्राइंगुलर सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 3 विकटों से मात दी है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 40 ओवरों में मैच जीतकर बोनस अंक भी हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर (127) ने शानदार शतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई। वार्नर ने अपनी पारी में 18 चौके लगाए। वार्नर के अलावा स्टीवन स्मिथ ने 37 रनों की पारी खेली।


इससे पहले इंग्लैंड के 235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरूआत से ही मैच में पकड़ बनार्ई रखी। डेविड वार्नर ने टीम को मजबूत शुरूआत दी। हालांकि इंग्लैंड के हाथ शेन वॉटसन (16) और एरॉन फिंच (15) के रूप में दो सफलताएं लगी, लेकिन इससे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की पकड़ कमजोर नहीं हुई। वहीं स्मिथ (37) के आउट हो जाने के बाद वोक्स ने मैच में इंग्लैंड की वापसी कराने की कोशिश की और एक ही ओवर में जॉर्ज बेली (10) और ग्लेन मैक्सवेल (0) को चलता किया। लेकिन इससे भी ऑस्ट्रेलिया के रन रेट पर कोई असर नहीं पड़ा। इंग्लैंड की ओर से वोक्स ने सर्वाधिक 8 ओवर में 40 रन देकर चार विकेट झटके।
ट्राइंगुलर सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को बड़ा स्कोर नहीं बना दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के नए वनडे कप्तान ऑएन मार्गन (121) ने कप्तानी पारी खेली। मार्गन की शतकीय पारी की मदद से इंग्लैंड 234 रनों का लक्ष्य खड़ा कर पाई। मार्गन ने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए।

मार्गन के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका और महज 69 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। टीम के लिए ओपन करने आए इयान बेल शून्य पर आउट हो गए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने आउट किया। बेल के बाद टीम को दूसरे झटका टेलर के रूप में लगा जोकि बेल की ही तरह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने जो रूट भी महज पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं मोइन अली को अच्छी शुरूआत मिली, लेकिन वो भी 22 रन के स्कोर पर फॉक्नर की गेंद पर मैक्सवेल को अपना कैंच थमा बैठे। हालांकि छठे विकेट लिए मार्गेन और जोस बटलर के बीच जरूर 50 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन वो इस साझेदारी को आगे नहीं बढ़ा सके और बटलर 28 रन के स्कोर पर फॉल्कनर ने चलता किया।

मैच के आखिरी ओवरों में पुछल्ले बल्लेबाज क्रिस जार्डन (18) ने मार्गन को थोड़ा साथ दिया और टीम का स्कोर 234 रन तक पहुंचाने में मदद की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए स्टार्क ने 42 रन देकर चार विकेट झटके, जबकि फॉल्कनर के हाथ तीन विकेट लगें। वहीं मैक्सवेल, कमिंस और डोहर्टी को एक-एक सफलता मिली।



Wednesday 7 January 2015

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बड़ी बेटी मालिया ओबामा की एक फोटो ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। 16 वर्षीय मालिया की कुछ सार्वजनिक उपस्थिति पर वाइट हाउस के कड़े कंट्रोल के बाद उनकी यह पर्सनल फोटो वायरल होने से हलचल मच गई है।


ओबामा की दोनों बेटियों मालिया और साशा की पर्सनल लाइफ को कभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। ऎसा पहली बार हुआ है कि उनकी कोई पर्सनल फोटो इस तरह से इंटरनेट पर वायरल हो रही है। फोटो में उन्होंने टी-शर्ट पहनी है जिस पर एक रैप ग्रुप का नाम लिखा है। उनका मुंह खुला है और वह सीधे कैमरे की तरफ देखते हुए अपने बाल सही कर रही हैं।

फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि यह फोटो किसने क्लिक की है और यह इंटरनेट पर कैसे वायरल हुई। ओबामा की बेटियों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार वाइट हाउस ने अब तक इस फोटो पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

Source:- Patrika

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बड़ी बेटी मालिया ओबामा की एक फोटो ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। 16 वर्षीय मालिया की कुछ सार्वजनिक उपस्थिति पर वाइट हाउस के कड़े कंट्रोल के बाद उनकी यह पर्सनल फोटो वायरल होने से हलचल मच गई है। - See more at: http://www.patrika.com/news/a-photo-of-obamas-daughter-went-viral-on-internet/1069015#sthash.FlMiD0nC.dpuf
वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बड़ी बेटी मालिया ओबामा की एक फोटो ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। 16 वर्षीय मालिया की कुछ सार्वजनिक उपस्थिति पर वाइट हाउस के कड़े कंट्रोल के बाद उनकी यह पर्सनल फोटो वायरल होने से हलचल मच गई है। - See more at: http://www.patrika.com/news/a-photo-of-obamas-daughter-went-viral-on-internet/1069015#sthash.FlMiD0nC.dpuf

Wednesday 31 December 2014

ALLAHABAD: Stepping up security arrangements at Allahabad railway station, the Railway Protection Force (RPF) and Government Railway Police (GRP) have drawn a blue print for the month-long Magh Mela. GRP, RPF would be deployed at all entry and exit points. Activities of suspicious elements would be monitored through CCTVs. Additional security force has been called to provide fool-proof security during the Magh Mela. 

Temporary police outposts have also been set up at Jhunsi, Phaphamau, Daraganj, Prayag Ghat, Mauaima and Bharwari railway stations. Each police outpost would be manned by around 100 security personnel and they would provide security to the pilgrims arriving at these places during the mela period.
Additional force has also been sought for main stations, including Allahabad junction, Rambagh, Vindhyanchal, Sirathu, Khaga, Fatehpur, Kanpur.


Source:- http://timesofindia.indiatimes.com/toierrorfound.cms?url=http://timesofindia.indiatimes.com/city/allahabad/CCTVs-to-keep-a-watch-on-railway-stations/articleshow/45699655.cms
विजेट आपके ब्लॉग पर